Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 22:42
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को नहीं लगता कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी छवि एक बिंदास अभिनेत्री के रूप में बंधकर रह गई है। उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से यह कहना कि मैं सिर्फ बिंदास किरदार निभा रही हूं, मेरे निभाए किरदारों को बहुत संक्षिप्त रूप से देखना होगा। मेरा मतलब क्योंकि `लेडीज वर्सेज रिकी बहल`, `इश्कजादे`, `शुद्ध देसी रोमांस` और `हंसी तो फंसी` में मेरे किरदार अपरंपरागत हैं तो इसका मतलब यह है कि वे सभी एक जैसे हैं?