Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 08:35
मुंबई : बॉलीवुड की कई कॉमेडी फिल्मों में काम करने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर से ‘ऐक्शन’ फिल्मों की ओर लौटना चाहते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सिंघम’, और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों के धमाल मचाने के बाद अब अक्षय भी ऐक्शन फिल्मों में काम करने की चाहत रखते हैं।
अक्षय ने बताया कि मेरा ऐक्शन फिल्मों में काम करने का एक कारण यह है कि इन फिल्मों में काफी उछाल आ गया है। दूसरा कारण यह है कि काफी समय व्यतीत हो गया है और मैने ऐक्शन फिल्मों में काम नहीं किया है। मैने ऐक्शन फिल्मों में काम करना इसलिए रोक दिया क्योंकि मेरा बेटा काफी छोटा था अब वह दस साल का हो गया है। मैं एक बार फिर अगले चार-पांच सालों तक ऐक्शन फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि मैं 45 साल का हूं और पांच साल के बाद मैं एक्शन फिल्मों में काम नहीं कर सकूंगा इसलिए मैं एक्शन का अपना अंतिम पारी खेलना चाहता हूं। वर्ष 1990 में अक्षय ने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत ऐक्शन फिल्मों से की थी लेकिन बाद के दिनों में उन्होंने कॉमेडी और रोमांस जैसी फिल्मों में भी काम किया।
‘खिलाड़ी’-1992, ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’-1993, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’-1995:, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ -1996, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’-1997, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ -1999 जैसी फिल्मों में काम करने के कारण अक्षय का नाम ‘खिलाड़ी’ पड़ गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 14:05