...ऐसे हुआ सैफ और मेरा प्यार: करीना

...ऐसे हुआ सैफ और मेरा प्यार: करीना

...ऐसे हुआ सैफ और मेरा प्यार: करीनाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में कुछ निजी बातों का खुलासा किया है। सैफ की गर्लफ्रेंड करीना कपूर ने एक पत्रिका के साथ बातचीत में कहा है कि फिल्म टशन के पहले शॉट के बाद हम दोनों की बातचीत शुरू हुई। सैफ मुझे बहुत हंसाते थे। करीना ने इस इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और लिव-इन-रिलेशनशिप के कई अनछुएं पहलुओं को उजागर किया है।

करीना कपूर ने कहा है कि सैफ बिल्कुल रोमांटिक नहीं है। वह बहुत ज्यादा सोते हैं। तैयार होने में भी काफी वक्त लगाते हैं। सैफ को करीना ने यहां एक पूल के पास सनबाथ करते हुए देखा था जिसके बाद सैफ के प्रति वह आकर्षित हुई। सैफ ने तब फिल्म सेट पर ही एक दोस्त से कहा कि सैफ तो बहुत हॉट है।

करीना कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया कि कुछ महीनों के डेटिंग के बाद सैफ ने उनसे कहा कि देखो मैं 25 साल का नहीं हूं। मैं तुम्हें हर रोज तुम्हारे घर पर रात में ड्रॉप नहीं कर सकता। उसके बाद सैफ करीना के घर उनकी मां से मिलने गए और उनसे कहा कि मैं करीना के साथ अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहता हूं। हम साथ-साथ रहना चाहते हैं। बबीता यह सुनकर खामोश रह गई और तबतक करीना सैफ के साथ रहने के लिए अपना सामान बैग में पैक कर चुकी थीं।

करीना कपूर को सैफ अली खान के नजदीक लाने में शाहिद कपूर की बहुत बड़ी भूमिका है। खुद करीना ने यह खुलासा किया है। टशन फिल्म की शूटिंग के लिए वह और सैफ लद्दाख में थे। उस वक्त शाहिद से ब्रेकअप हुआ ही था। यही वह समय था जब मैं और सैफ एक दूसरे के करीब आए।

करीना और सैफ 16 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं। करीना के मुताबिक दोनों पिछले पांच साल से साथ-साथ रह रहे हैं।

First Published: Monday, October 1, 2012, 13:48

comments powered by Disqus