Last Updated: Monday, October 15, 2012, 08:33
फैशन जगत में `नवाब` नाम से मशहूर डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ फिल्म अभिनेता सैफ अली खान उर्फ `छोटे नवाब` को सबसे स्टायलिश पहनावा वाला मानते हैं और यही कारण है कि उन्होंने सैफ के लिए बनारसी शैली की शादी की एक अचकन तैयार की है, जिसकी सज्जा में खुद सैफ और उनके पिता के पोशाकों के संग्रह से मदद ली गई है।