ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में शरीक हुए आमिर - Zee News हिंदी

ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में शरीक हुए आमिर



 

ज़ी न्यूज ब्यूरो




वाराणसी: अभिनेता आमिर खान ने अपना वादा निभाया और अपने यार के बेटे की शादी में शामिल हुए। अभिनेता आमिर खान ने बाराती बनकर अपना वादा निभाया।  उन्‍होंने वाराणसी के एक ऑटोचालक से वादा किया था कि वो उनके बेटे की शादी में जरूर आएंगे और बुधवार को आमिर वाकई अपनी बेहद बिजी दिनचर्या से समय निकाल कर बनारस पहुंच गए।

 

दरअसल, इस कहानी से आमिर का रिश्ता 3 साल पुराना है। 2009 में आमिर अपनी फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए भेष बदलकर वाराणसी पहुंचे थे और यहीं उनकी दोस्ती ऑटो रिक्शा चालक रामलखन से हुई थी। आमिर ने उस वक्त रामलखन से वादा किया था कि वो उनके बेटे की शादी में जरूर आएंगे।

 

अपने वादे को निभाने के लिए जब आमिर खान वाराणसी पहुंचे तो ऑटो चालक रामलखन की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। आमिर शादी पूरी होने तक मौजूद रहे। बाद में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया।  

First Published: Thursday, April 26, 2012, 16:29

comments powered by Disqus