ऑस्कर समारोह : `एमॉर` विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

ऑस्कर समारोह : `एमॉर` विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

लास एंजिल्‍स : आस्ट्रेलियाई फिल्म `एमॉर` को यहां रविवार रात आयोजित 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया। निर्देशक माइकल हेनेकी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बूढ़े दम्पति की कहानी है।

फिल्म इस बूढ़े संगीत शिक्षक दम्पति के जीवन की कहानी है। फिल्म में महिला के आंशिक रूप से पक्षाघात से प्रभावित होने के बाद की कहानी मुख्य रूप से है। इस श्रेणी में नामांकित अन्य फिल्मों में `कोन-तिकि` (नार्वे), `नो` (चिली), `ए रॉयल एफेयर` (डेनमार्क) व `वार विच` (कनाडा) शामिल थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 10:23

comments powered by Disqus