Last Updated: Monday, February 25, 2013, 10:23
आस्ट्रेलियाई फिल्म `एमॉर` को यहां रविवार रात आयोजित 85वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया। निर्देशक माइकल हेनेकी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बूढ़े दम्पति की कहानी है।