Last Updated: Friday, September 27, 2013, 10:13

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को भारतीय फिल्मों के नृत्य-संगीत का फॉर्मूला पसंद है। विद्या बालन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) की ब्रांड एम्बेसडर हैं। विद्या तीसरी बार किसी फिल्म महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं।
विद्या ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी फिल्मों के नाच गाने उन्हें बहुत पसंद हैं जो कि उनकी फिल्मों नहीं होता। साथ ही मानवीय कथानक भी उनके दिल को छू जाते हैं। यह जानकर अच्छा लगता है कि उन्हें हमारी फिल्में पसंद हैं। विद्या ने कहा कि ये फिल्म महोत्सव दोनों देशों के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 10:13