Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 09:39
.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि वह अब एक पेय पदार्थ की ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में और नए स्लोगन से पहचानी जाएंगी। इस पेय पदार्थ का नया स्लोगन नौजवानों को ज्यादा की इच्छा रखने के लिए प्रेरित करता है। इसके प्रचार का नया स्लोगन `प्यास बढ़ाओ` है।
करीना ने एक साक्षात्कार में बताया कि यह ब्रांड मेरे व्यक्तित्व की झलक है। एक ब्रांड के रूप में इसकी संवेदनशीलता में कुछ बात है जो मुझसे जुड़ी है और मुझसे मेल खाती है। यह नौजवानों को ज्यादा की चाहत रखने को प्रेरित करती है और मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इस ब्रांड से पहचानी जाऊंगी। करीना ने कहा कि इस ब्रांड के साथ काम करना मजेदार रहा है और इसके प्रचार अभियान के दूसरे संस्करण को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं।
एक प्रचार अभियान में करीना ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमेशा खुश रहना और ज्यादा की चाहत रखना जीवन की दो महत्वपूर्ण बातें हैं। टीवी पर प्रसारित हो चुके नए विज्ञापन में करीना एक युवक का अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए उत्साह बढ़ाती नजर आ रही हैं। करीना इस समय कई कंपनियों की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:39