Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 18:31
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई : ऐसी खबर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अब तक इस्लाम कबूल नहीं किया है। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद करीना की सास और सैफ अली की मां शर्मिला टैगोर ने किया है। एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में शर्मिला ने कहा है कि करीना को इस्लाम में परिवर्तित नहीं किया गया है लेकिन वह पटौदी की बेगम हैं। सैफ चूंकि पटौदी के नवाब हैं तो जाहिर सी बात है कि करीना उनकी बेगम हुई।
शर्मिला ने कहा, `सैफ खुद को नवाब कहलाना पसंद नहीं करते। सैफ को लगता है कि लोग यह कहकर उनका मजाक उड़ाएंगे कि कहां की रियासत। मैं इसे समझती हूं लेकिन जब आप पटौदी जाते हैं तो लोग आपका अनुसरण करते हैं। आप क्या हैं? आप अपने बीते कल को नकार नहीं सकते हैं। सैफ को यह लगता होगा कि उनके पिता पटौदी के नवाब के रूप में मशहूर थे इसलिए उनके नक्शे कदम पर चलना मुश्किल भरा हो सकता है लेकिन धीरे-धीरे सैफ को इसकी आदत हो जाएगी।`
शर्मिला ने कहा, `एक बहू के रूप में करीना को लेकर शादी के बाद कोई बदलाव नहीं आया है। मैं पहले की तरह उन्हें पसंद करती हूं। वह बहुत शांत हैं। मैंने मंसूर अली खान पटौदी की बीमारी के वक्त उन्हें अस्पताल में नजदीक से देखा था। उनके साथ रहना बहुत आसान है। वह बहुत भली और शांत है। वह बिना वजह हस्तक्षेप नहीं करती।`
First Published: Sunday, December 9, 2012, 10:48