`कहानी-2` में बिल्कुल अलग दिखेंगी विद्या

`कहानी-2` में बिल्कुल अलग दिखेंगी विद्या

`कहानी-2` में बिल्कुल अलग दिखेंगी विद्यामुंबई : फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष का कहना है कि `कहानी 2` में अभिनेत्री विद्या बालन पर कुछ एक्शन दृश्य फिल्माए जाएंगे, इसलिए वह बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी।

सुजॉय ने कहा कि किरदार की मांग के मुताबिक फिल्म के नए संस्करण में काफी एक्शन होगा। इसलिए, उम्मीद के मुताबिक `कहानी 2` में दर्शक नई विद्या को देख पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बहुत ज्यादा नहीं लेकिन पटकथा के अनुसार विद्या कुछ एक्शन दृश्य करेंगी। पटकथा के मुताबिक हमने उनसे वजन कम करने को कहा है। इस फिल्म में विद्या को कुछ शारीरिक क्रियाएं करनी होंगी। फिल्म `कहानी` की शूटिंग कोलकाता में हुई थी जो 2012 की शुरुआत में प्रदर्शित की गई थी और यह बेहद सफल साबित हुई थी। इस फिल्म में विद्या ने एक ऐसी महिला का किरदार किया था जो अपने पति की तलाश के लिए कोलकाता आई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:34

comments powered by Disqus