Last Updated: Friday, May 24, 2013, 13:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोपेरिस: दुनियाभर में मशहूर कान फिल्मोत्सव को दूसरी बार चोरी की वारदात का सामना करना पड़ा है और चोर 26 लाख डॉलर का हीरों का हार ले उड़े हैं।
सूत्रों के मुतबिक इस हीरे के हार तथा दूसरे जवाहरातों को पहन कर 20 माडलों ने यहां के होटल डू कैप ईडन रौक में रैम्पवॉक किया था। इस भव्य कार्यक्रम में शेरन स्टोन और पेरिस हिल्टन भी मौजूद थीं।
इन बेशकीमती जवाहरातों की सुरक्षा के मद्देनजर 80 बाडीगार्ड स्थानीय पुलिस होटल के सुरक्षाकर्मी तथा डे ग्रिसोगिनो के कर्मचारी भी मुस्तैद किए गए थे लेकिन देर रात जांच के दौरान 26 लाख डालर मूल्य का यह हार गायब पाया गया। पुलिस मामले की जांच तो कर रही है लेकिन अबतक इसका सुराग नहीं मिल सका है। गौर हो कि इससे पहले कान के शुरूआती सप्ताह में ही स्विस ज्वैलर शोपार्ड के 14 लाख डालर मूल्य के नगीने चोरी हो गए थे।
First Published: Friday, May 24, 2013, 12:44