Last Updated: Friday, April 26, 2013, 19:15
`कामसूत्र 3डी` फिल्म का दूसरा ट्रेलर कान फिल्म महोत्सव के दौरान जारी किया जाएगा। इसके निर्माताओं ने इस अवसर पर इसके 4डी संस्करण में काम करने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री के नाम का भी खुलासा करने का फैसला किया है। रुपेश पॉल निर्देशित `कामसूत्र 3डी` में शर्लिन चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है।