किरदार संग प्रयोग की चाहत: अर्जुन कपूर

किरदार संग प्रयोग की चाहत: अर्जुन कपूर

किरदार संग प्रयोग की चाहत: अर्जुन कपूरनई दिल्ली : हाल ही में आई फिल्म ‘इशकजादे’ में अपने काम के लिए प्रशंसा बटोर रहे अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अपने किरदारों के साथ नए प्रयोग करेंगे।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने कहा कि वह नई-नई विधाओं में काम करना चाहते हैं। अर्जुन ने बताया, ‘मैंने कभी यह नहीं सोचा है कि मुझे क्या करना है और किससे बचके रहना है। मैं खुद को एक ऐसे अभिनेता के रूप में देखना चाहता हूं जो सब कुछ कर सके। मैं एक रोमांटिक फिल्म से लेकर मसाला फिल्म भी करना चाहूंगा।

अर्जुन का मानना है कि बॉलीवुड में ब्रेक मिलने में उनके पिता के नाम का हाथ नहीं है और फिल्म जगत में टिकने के लिए प्रतिभा ही जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आप एक निर्माता के बेटे हैं तो आपके लिए राहें आसान हैं। दर्शक ऐसा नहीं सेाचते हैं। वे समझदार हैं और उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसके बेटे या बेटी हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 17:00

comments powered by Disqus