कॉमेडी फिल्में चाहती है मेगन फॉक्स - Zee News हिंदी

कॉमेडी फिल्में चाहती है मेगन फॉक्स

लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स का कहना है कि वह अब कॉमेडी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं।

 

द सन ऑनलाइन के अनुसार साशा बैरन कोहेन की फिल्म ‘द डिक्टेटर’ में काम कर रहीं फॉक्स ने कहा कि लोग उन्हें तब पसंद करेंगे जब वह हल्की भूमिकाओं वाली फिल्मों में काम करेंगी।

 

फॉक्स ने कहा, ‘ जब मैंने अभिनय की शुरुआत की थी तब मैं स्वार्थी लड़की का किरदार निभाती थी इसके बाद मैंने रोबोटिक महिला का किरदार निभाया। मैं ऐसी भूमिकायें निभाते निभाते थक गई थी।’

 

उन्होंने कहा ‘ अब मुझे लगता है कि मैं खुाद को भी निभा सकती हूं। मैं इससे अपनी सेक्सी छवि से बाहर निकलना चाहती हूं।’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 10:01

comments powered by Disqus