Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 21:21
अभिनेत्री मेगन फॉक्स और उनके पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के आंगन में दोबारा किलकारियां गूंजी हैं। दंपति ने गुरुवार को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` की रपट के मुताबिक, यह जोड़ी वर्ष 2010 में परिणय सूत्र में बंधी। दोनों ने अभी अपने नवजात के नाम और जन्म संबंधी अन्य बातों का खुलासा नहीं किया है।