Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 22:42

कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का मानना है कि कोलकाता एक जादुई शहर है और इसके अंदर एक आत्मा बसती है। कैटरीना फिल्म `जब तक है जान` के प्रचार और शनिवार को शुरू हुए 18वें `कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल` (केआईएफएफ) में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची हैं।
फिल्म के सह-कलाकार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ आई कैटरीना ने कहा कि मैं यहां बतौर मॉडल कई बार आई हूं, और शो किए हैं। इस शहर में एक आत्मा बसती है। `जब तक है जान` का निर्देशन दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा ने किया है और यह कैटरीना के लिए काफी खास फिल्म है।
कैटरीना ने कहा कि शाहरुख और चोपड़ा के साथ काम करने की वजह से यह मेरे लिए काफी खास फिल्म है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:03