‘कोलावरी डी’ पर नाचेंगी करीना - Zee News हिंदी

‘कोलावरी डी’ पर नाचेंगी करीना



मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर यहां एक पुरस्कार समारोह में ‘कोलावरी डी’ समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों के अन्य लोकप्रिय गीतों पर नृत्य पेश करेंगी।

 

‘कोलावरी डी’ के अतिरिक्त करीना फिल्म ‘कधालिल विझुनधेन’ के लोकप्रिय गीत ‘नक्का मुक्का’ पर नृत्य पेश करेंगी। इस गीत को हाल में ही प्रदर्शित हिंदी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में शामिल किया गया था, जिसे विद्या बालन पर फिल्माया गया है।

 

वह तेलगू फिल्म ‘‘आर्य टू’’ के ‘रिंगा रिंगा’ गीत पर भी थिरकेंगी। इस गीत को हिंदी बोल के साथ सलमान खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रेडी’ में शामिल किया गया था। वह साल 2008 में उसी नाम से प्रदर्शित हुई तेलगू फिल्म का रीमेक है। हिंदी फिल्म ‘रेडी’ में ‘रिंगा रिंगा’ गीत का बोल बदलकर ‘ढिंका चिका’ कर दिया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 18:46

comments powered by Disqus