Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 21:38
‘कोलावरी डी’ गीत ने अभिनेता सह गायक धनुष को भले ही दक्षिण भारत के बाहर भी चर्चित बनाया हो लेकिन उनका कहना है कि इस गाने से अब वह तंग आना शुरू हो गए हैं। धनुष की फिल्म ‘थ्री’ का तमिल गीत ‘कोलावरी डी’ एक लड़के के दिल टूटने के बारे में है। रिलीज होने के बाद यह गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ था।