Last Updated: Monday, December 26, 2011, 08:15
चेन्नई: पीपल फॉर इथिकल ट्रीटमेट ऑफ एनिमल्स की एक प्रतियोगिता में सबसे हॉट शाकाहारी शख्सियत की सूची में तमिल अभिनेता धनुष शीर्ष पर चल रहे हैं। इनके बाद विद्या बालान और सोनू सूद का नाम है।
दरअसल पेटा द्वारा आयोजित इंडियाज हॉटेस्ट वेजेटेरियन सेलीब्रिटी ऑफ 2011 के नाम से इस प्रतियोगिता में जनता द्वारा वोट करने के बाद विजेता चुना जायेगा। इस समय इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, करीना कपूर, आयशा टाकिया और मल्लिका शेरावत जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।
पेटा की कार्यकारी प्रमुख पूर्वा जोशिपुरा ने कहा , ‘बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अधिकतर हस्तियां शाकाहारी खानपान की ओर बढ़ रहीं हैं।’’ इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा जनवरी में की जायेगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 13:45