Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 15:09

मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह बॉलीवुड के तीन खानों- आमिर, शाहरुख और सलमान- के साथ काम कर सम्मानित महसूस करती हैं। रानी को उम्मीद हैं कि उन्हें भविष्य में भी तीनों के साथ काम करने का मौका मिलता रहेगा।
34 वर्षीय रानी ने सोमवार को फिल्म `तलाश` की सफलता की खुशी में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि इनके साथ किसी भी फिल्म में काम करना बड़े सम्मान की बात है और मैंने हमेशा कहा है कि इनसे बहुत-सी चीजें सीखती हूं, क्योंकि मैंने अपने करियर की शुरुआत इन्हीं के साथ की और मुझे आशा है कि इन तीनों खान अभिनेताओं के साथ मैं लम्बे समय तक काम करूंगी।
रानी ने कहा कि फिल्मों में काम करने के अलावा, उनकी तीनों अभिनेताओं के साथ अच्छी दोस्ती भी है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं 80 वर्ष की होने पर भी इनके साथ काम करूंगी। यह फिल्मों में काम करने से कही ज्यादा दोस्ती का रिश्ता हैं, जिसे मैंने कई वर्षो में बनाया है। मुझे आशा हैं कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे। रानी कुछ दिन पहले प्रदर्शित हुई फिल्म `अईया` में नजर आई थीं। फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 15:09