गोविंदा की कॉमेडी का जवाब नहीं : जूही

गोविंदा की कॉमेडी का जवाब नहीं : जूही

गोविंदा की कॉमेडी का जवाब नहीं : जूहीमुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला कहती हैं कि हास्य फिल्मों में अभिनय के लिए वह गोविंदा की बड़ी प्रशंसक हैं। जूही ने स्वयं भी कई हास्य फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। मंगलवार को सब टीवी के नए कार्यक्रम `सफर फिल्मी कॉमेडी का` के लांच पर जूही ने कहा, "एक हास्य अभिनेता के तौर पर गोविंदा के साथ काम करना मजेदार रहा, उन्हें जब भी देखती हूं मैं सोचती हूं वह एक शानदार अभिनेता हैं। उनका हास्य अभिनय बड़ा सादा है और दर्शक उनसे जुड़ा महसूस करते हैं।"

उन्होंने कहा कि गोविंदा का रहन सहन बिल्कुल सादा है। वह अपने दर्शकों की पसंद का बड़ा ध्यान रखते हैं। मुझे लगता है गोविंदा सही मायने में एक शानदार कलाकार हैं।

जूही ने गोविंदा के साथ `दीवाना मस्ताना` `भाग्यवान` और `राधा का संगम` जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह पूछे जाने पर कि उनकी पसंदीदा हास्य फिल्म कौन सी है, जूही ने कहा कि फिल्म `अंदाज अपना अपना` देखकर हंसते हंसते उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 16:33

comments powered by Disqus