चेन्नई एक्सप्रेस देखिए और शाहरूख से मिलिए

चेन्नई एक्सप्रेस देखिए और शाहरूख से मिलिए

चेन्नई एक्सप्रेस देखिए और शाहरूख से मिलिए ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: ऐसा लगता है बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान ने यह तय कर लिया है कि वह फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म बनाकर ही दम लेंगे। वह ताबड़तोड़ प्रमोशन कर इस फिल्म की तरफ दर्शकों को खींचने मे जुटे हुए है। अब तीन दिन का शाहरूख ने `मूवी वाच एंड मीट` का तड़का लगाया है। यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आप चेन्नई एक्सप्रेस देखिए और फिल्म के दौरान ही विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। जो विजेता होगा उसे शाहरूख से मिलने का मौका मिलेगा।

आज अखबारों में छपे विज्ञापन में कहा गया है कि दर्शक फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की अपने टिकट के जरिए सवारी करें। उनमें से जो भाग्यशाली विजेता होंगे उन्हें शाहरूख से मिलने को मौका दिया जाएगा। यहीं नहीं इस विजेताओं को शाहरूख से मिलने के लिए हवाई जहाज से मुंबई आने का प्रबंध किया जाएगा।

गौर हो कि इससे पहले भी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने राखी ऑफर दिया था। इस ऑफर में कहा गया था कि फिल्म की दो टिकट खरीदो और एक टिकट मुफ्त पाओ। और शाहरूख ने इस ऑफर के जरिए भी फिल्म के लिए खूब भीड़ बटोरी।

First Published: Friday, August 23, 2013, 16:18

comments powered by Disqus