Last Updated: Monday, November 18, 2013, 20:00
कमाई के लिहाज से बॉलीवुड की फिल्मों ने इस साल अब तक अच्छा कारोबार किया है। छह फिल्में अब तक 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई हैं। सबसे ज्यादा कमाई ‘कृश-3’ ने की है। ‘कृश-3’ ने 231.4 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘कृश-3’ के बाद कमाई करने वाली फिल्में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘रेस-2’ हैं।