'चेन्नई एक्सप्रेस' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाए 100 करोड़| Chennai Express

'चेन्नई एक्सप्रेस' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाए 100 करोड़

'चेन्नई एक्सप्रेस' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाए 100 करोड़ ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर बनाई गई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने केवल तीन दिनों में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर इतिहास रच दिया है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।

बॉलीवुड के कारोबार विश्लेषक तरन आदर्श ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर इसका खुलासा किया। आदर्श ने ट्विटर पर कहा, ‘और रिकॉर्ड टूट गया! चेन्नई एक्सप्रेस ने अपने वीकेंड की समाप्ति पर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है।’

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्मों ने लंबे अरसे से बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचाया था लेकिन रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने शाहरुख को एक बड़ी राहत दी है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में और जानकारी देते हुए आदर्श ने ट्वीट किया, ‘चेन्नई एक्सप्रेस ने गुरुवार को प्रिव्यू में 6.75 करोड़, शुक्रवार को 33. 12, शनिवार को 28.05, रविवार को 32.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस तरह यह फिल्म 100.42 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।’

दीपिका के साथ शाहरुख रुपहले पर्दे पर दूसरी बार नजर आए हैं। इसके पहले शाहरुख और दीपिका फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक साथ नजर आए थे। यही नहीं, शाहरुख की रोहित के साथ यह पहली फिल्म है।

First Published: Monday, August 12, 2013, 11:43

comments powered by Disqus