Last Updated: Monday, August 26, 2013, 12:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
अभिनेता आमिर खान की `3 इडियट्स` ने 202.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी और पिछले चार सालों से यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई थी, लेकिन अब `चेन्नई एक्सप्रेस` ने 202.67 करोड़ रुपये कमाई कर आमिर खान की फिल्म को पछाड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि रिकार्ड तोड़ने के लिए बनाए जाते हैं...`चेन्नई एक्सप्रेस` ने यही किया है और यह हिन्दी सिनेमा यानी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के रिकॉर्ड तोड़ने के महज 24 घंटे के अंदर इस फिल्म ने आमिर को भी पीछे छोड़ दिया। 75 करोड़ की लागत से बनी चेन्नई एक्सप्रेस 170 फीसद मुनाफा कमा चुकी है।
First Published: Monday, August 26, 2013, 11:22