Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 09:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के चर्चे सभी जगह हैं पर दोनों वास्तव में कब शादी करेंगे इसका खुलासा फिल्म एजेंट विनोद के बाद भी नही किया है।
छह महीनों पहले तक सैफ कहते थे कि ‘एजेंट विनोद’ के रिलीज होने के बाद ही वे शादी करेंगे। अब एजेंट विनोद रिलीज होकर पिट भी चुकी है, लेकिन करीना दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गई हैं। वो इस समय ‘हीरोइन’ की शूटिंग कर रही हैं और उसके बाद संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में काम करने वाली है जिसकी शूटिंग वर्ष के अंत तक खत्म होगी।
लेकिन दोनों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अब वे वर्ष 2013 के शुरुआत में शादी करेंगे।
करीना ने भी ‘एजेंट विनोद’ के रिलीज होने के बाद यह बात कही थी कि 2012 के अंत तक वो दोनों शादी कर लेंगे। लेकिन लगता है छोटे नवाब पटौदी इस साल भी शादी के मूड में नहीं हैं। सैफ और बेबो के एक बेहद करीबी दोस्त की मानें तो सैफ और करीना इस साल नहीं, बल्कि जनवरी 2013 में शादी करने वाले हैं।
First Published: Saturday, March 31, 2012, 14:43