...जब आमिर ने की शाहरुख और सलमान के बारे में बात

...जब आमिर ने की शाहरुख और सलमान के बारे में बात

...जब आमिर ने की शाहरुख और सलमान के बारे में बातज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : बॉलीवुड में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच मनमुटाव की खबर किसी से छिपी नहीं है लेकिन एक खान ऐसे भी हैं जो शाहरुख और सलमान दोनों से अपने समीकरण बना कर चलते हैं और वह हैं ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान।

आमिर की ‘तलाश’ के प्रदर्शित होने में कुछ ही दिन शेष हैं। आमिर की यह फिल्म शाहरुख की ‘जब तक है जान’ से कुछ सप्ताह बाद और सलमान की ‘दबंग-2’ से कुछ सप्ताह पहले प्रदर्शित होने जा रही है। इसलिए, आमिर को अपनी फिल्म के बारे में काफी बात करनी है।

तीनों खान के बारे में एक प्रमुख समाचार पत्र से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा,‘तीनों खानों में से मैं ही बस ऐसा हूं जो अपने मन की सुनता है। लोग जब यह कहते हैं कि मैं इंटेलिजेंट हूं तो इससे मुझे दुख नहीं होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’

आमिर ने कहा,`लेकिन यह भी पूरी तरह सही नहीं है। स्वभाव से मेरे निर्णय पूरी तरह से भावनापूर्ण होते हैं। मैं जो कुछ करता हूं उसके बारे में यदि आप मुझसे कोई तार्कित जवाब चाहें तो मेरे पास जवाब नहीं होगा।’

अभिनेता ने कहा,‘हम तीनों खानों की फिल्में कुछ सप्ताह के अंतराल पर प्रदर्शित हो रही हैं। मेरा मानना है कि हम सभी की फिल्मों के प्रदर्शन में यदि तीन सप्ताह का अंतर है तो कारोबार की लिहाज से यह पर्याप्त समय है।’

आमिर ने कहा कि मैंने हमेशा चाहा कि सलमान और शाहरुख की फिल्में मेरी फिल्मों की तरह अच्छा करें।


First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:26

comments powered by Disqus