Last Updated: Friday, March 8, 2013, 13:12
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अदाकारा दीपिका पादुकोण के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह इन दिनों शाहरूख खान से नाराज चल रही हैं। खबरों के मुताबिक उसकी वजह यह है कि फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका और रणवीर सिंह के तथाकथित रिश्तों को लेकर शाहरूख ने चुटकी ली और दीपिका को यह बुरा लगा।
खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर शाहरूख खान ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच तथाकथित प्रेम-प्रसंगों पर चुटकी ली। गौरतलब है कि इन दोनों के बीच इश्क के चर्चे आजकल हो रहे हैं।
कहा जा रहा है कि शाहरूख का कमेंट दीपिका को बुरा लगा लेकिन दीपिका ने इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। `कॉकटेल` और `रेस-2` जैसी हिट फिल्मों को देनेवाली दीपिका अपने नए रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। ऐसी भी खबरें है कि शाहरूख ने इस बात के लिए बाद में दीपिका से माफी मांगी।
गौरतलब है कि दीपिका के इश्क के चर्चे इससे पहले रणबीर कपूर,सिद्धार्थ माल्या से भी रहे हैं।
First Published: Thursday, March 7, 2013, 18:14