जल्द रूपहले पर्दे पर दिखेंगे रजनीकांत - Zee News हिंदी

जल्द रूपहले पर्दे पर दिखेंगे रजनीकांत



 

चेन्नई : किडनी की कथित बीमारी से उबरने के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी नयी फिल्म ‘कोचादैयां’ के जरिए पर्दे पर वापसी करेंगे। ठाणे चक्रवात से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता को 10 लाख रुपये से अधिक का चेक सौंपते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही वापसी करूंगा। बहुत जल्द शूटिंग शुरू होगी।

 

मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात करार देते हुए रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने बीमारी से ठीक होने के बाद पहली बार उनसे मुलाकात की। रजनीकांत पिछले साल ‘राणा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे और उन्हें चेन्नई के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 19:08

comments powered by Disqus