Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:37
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को वर्ष 2006 में बाइक से दो लोगों को घायल करने के मामले में शुक्रवार को आखिरकार जमानत मिल ही गई। एक स्थानीय अदालत द्वारा इस मामले में जॉन की सजा सम्बंधी अपील को नकारे जाने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जॉन को यह राहत प्रदान की है। जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा उन्हें 15 दिन की साधारण कैद और 15,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
जॉन के वकील के हाईकोर्ट में अपील के बाद न्यायाधीश आर.सी. चव्हाण ने अभिनेता को 20,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। वर्ष 2010 में जॉन को 15 दिन की साधारण कैद और 15,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी, लेकिन जॉन ने इस सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में अपील की थी। सत्र न्यायालय के उनकी अपील को खारिज करने के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद जॉन को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया।
जॉन ने अपने आत्मसमर्पण के लिए सत्र न्यायालय में चार दिनों की रियायत की मांग के लिए भी एक अर्जी दी थी, जिसे नकार दिया गया। यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि अभियोजन पक्ष के वकीलों ने जॉन के लिए इस अपराध की बड़ी सजा की मांग की है अथवा नहीं। बांद्रा के अतिरिक्त प्रमुख मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट एस. वी. कुलकर्णी ने जॉन को तन्मय माझी (19) और श्याम कास्बे (22) को जख्मी करने पर यह सजा सुनाई थी। जॉन की मोटरसाइकिल खार इलाके में इन दो युवकों की साइकिल से टकरा गई थी। जॉन ने दुर्घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया था।
मॉडल से अभिनेता बने 39 वर्षीय जॉन इस वक्त अपने बैनर तले बनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म वीर्य दाताओं पर आधारित है। उन्हें 'जिस्म', 'वाटर', 'दोस्ताना' और 'फोर्स' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 22:20