झलक दिखला जा में आएंगे दो नए कलाकार

झलक दिखला जा में आएंगे दो नए कलाकार


मुंबई : चर्चित रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवे संस्करण में छह टीवी कलाकारों के पास अभी भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने का मौका है। लोकप्रिय शो ‘बालिका वधू’ से घर घर में आनंदी के रूप में पहचानी जाने लगी अविका गौर भी इन कलाकारों में शामिल हैं।

अविका के अलावा इस दौड़ में ‘उतरन’ में काम कर चुकी रश्मि देसाई, ससुराल गंेदा फूल के जय सोनी, कुछ तो लोग कहेंगे के करन वाही, पवित्र रिश्ता में ‘अजरुन’ का किरदार निभाने वाले रितिक धनजानी, और गायिका नेहा भसीन भी शामिल हैं। इन छह कलाकारों में से मात्र दो को ही वाइल्ड कार्ड के जरिये शो में प्रवेश मिलेगा और वे शो में पहले से ही मौजूद अन्य प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करेंगे। झलक दिखला जा के ‘वाइल्ड कार्ड स्पेशल शो’ का इस सप्ताहांत प्रसारण किया जाएगा।

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 21:34

comments powered by Disqus