Last Updated: Friday, June 8, 2012, 08:53
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, बाल कलाकार दर्शील सफारी, बॉलीवुड अभिनेत्री इशा शरवणी, कलाकार रवि किशन तथा गजल गायक तलज अजीज जैसे नामचीन लोग भाग लेंगे, जिसका प्रसारण 16 जून से होगा।