टीवी पर दिखा कारदाशियां का प्रसव

टीवी पर दिखा कारदाशियां का प्रसव

टीवी पर दिखा कारदाशियां का प्रसवलंदन: रियलिटी टीवी शो ‘कीपिंग अप विद दि कारदाशियां’ में कर्टनी कारदाशियां को अपनी बेटी को जन्म देते हुए दिखाया गया है।

16 सितंबर को कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में लाखों दशर्कों ने 33 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार को अपनी बेटी पेनेलोपे को जन्म देते देखा। कर्टनी ने जुलाई में अपनी बेटी को जन्म दिया था।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार कर्टनी के साथ प्रसव कक्ष में उनके परिवार के लोग मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 10:46

comments powered by Disqus