Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 19:15
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने डेटिंग रियलिटी टीवी शो ‘बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका’ की शूटिंग के सिलसिले में एक गांव गई और वहां उन्होंने गाय का दूध दूहा तथा ट्रैक्टर चलाया। सुरक्षा कारणों से अपने गृहस्थान मोठ नहीं जा पाईं मल्लिका ने मोठ के समीप धानी कुंदनपुरा गांव में शो के लिए शूटिंग की।