टेलर स्विफ्ट को सच्चे प्यार का है इंतजार

टेलर स्विफ्ट को सच्चे प्यार का है इंतजार

टेलर स्विफ्ट को सच्चे प्यार का है इंतजारलंदन : अब तक कई लोगों के साथ प्रेम की पींगें बढ़ा चुकी हॉलीवुड गायिका टेलर स्विफ्ट अब भी सच्चे प्यार का इंतजार कर रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं हुआ।

22 वर्षीय स्विफ्ट का नाम अब तक जॉन मेयर, जेक गिलेनहॉल और हैरी स्टाइल्स जैसे सितारों के साथ जुड़ चुका है लेकिन स्विफ्ट का कहना है कि उन्हें अब तक सच्चा प्यार नहीं मिला क्योंकि उनके सभी प्रेम संबंध असफल रहे हैं।

मिरर ऑनलाइन की खबर के अनुसार स्विफ्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आपका प्यार जारी नहीं रहता तो इसका मतलब है कि आपको सच्चा प्यार नहीं मिला। अगर मेरी शादी हो जाती है और फिर बच्चे होते हैं तब मुझे लगेगा कि वह सच्चा प्यार है..।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 12:40

comments powered by Disqus