डॉक्टरों के बाद अब खाप के निशाने पर आमिर!

डॉक्टरों के बाद अब खाप के निशाने पर आमिर!

डॉक्टरों के बाद अब खाप के निशाने पर आमिर!जी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : डॉक्टरी पेशे के काले पक्ष को अपने लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ से उजागर करने के बाद डॉक्टरों के निशाने पर आए अभिनेता आमिर खान खाप पंचायत के कोप का भाजन भी बन सकते हैं।

देश की चिकित्सा प्रणाली की खामियों को उजागर किया जाना डॉक्टरों को नागवार गुजरी है और इसे लेकर डॉक्टरों ने आमिर पर मानहानि का आरोप लगाया है।

समझा जाता है कि गत तीन जून को प्रसारित कार्यक्रम ने खाप पंचायत को भी नाराज कर दिया है। आमिर ने अपने इस कार्यक्रम में खाप पंचायतों के नुमाइंदों से कुछ तीखे सवाल पूछे थे।

आमिर ने कार्यक्रम में हरियाणा की खाप पंचायतों में से एक पर सम्मान के लिए हत्या में मददगार होने का आरोप लगाया था। लगता है कि आमिर के इस आरोप ने खाप पंचायतों को असहज कर दिया है।

मेहम चौबीसी खाप पंचायत के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने एक समाचार पत्र से कहा, हम सामाजिक रीति-रिवाजों एवं परम्पराओं को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, ये परम्पराएं किसी भी समाज की स्तम्भ हैं।
इस बीच, ‘सत्यमेव जयते’ टीम मामले को तूल देने से बच रही है।

First Published: Saturday, June 9, 2012, 13:10

comments powered by Disqus