तमिलनाडु में ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन का रास्ता साफ

तमिलनाडु में ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन का रास्ता साफ

तमिलनाडु में ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन का रास्ता साफ चेन्नई : जिलाधिकारियों ने रविवार को कमल हासन की विवादित फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया जिससे राज्य में फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया।

कल फिल्म के अभिनेता सह निदेशक कमल और इसका विरोध कर रहे मुस्लिम समूहों के बीच समझौता हो गया था।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारियों की निषेधाज्ञा को हटा दिया गया है, हालांकि उन्होंने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया।

गौरतलब है कि सचिवालय में गृह सचिव आर राजगोपाल की मौजूदगी में कल छह घंटे तक चली बातचीत के बाद हासन ने कहा कि वे कुछ ऑडियो हिस्से हटाने को राजी हो गए हैं। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर मुकदमा वापस लेने का भी प्रस्ताव दिया।

इस फिल्म का विरोध करने वाले कुछ मुस्लिम संगठनों का आरोप था कि इसमें कुछ ऐसे दृश्य हैं जिनसे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 16:54

comments powered by Disqus