तुसाद संग्रहालय में बॉलीवुड का जलवा - Zee News हिंदी

तुसाद संग्रहालय में बॉलीवुड का जलवा

 

बैंकॉक : बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में भी बॉलीवुड का जलवा सिर चढ़ कर बोल रहा है, बुधवार को यहां शाहरूख खान, रितिक रोशन, एश्वर्या राय और करीना कपूर के मोम के पुतलों का अनावरण किया गया है।

 

बॉलीवुड के चारों अदाकारों की मूर्तियों का अनावरण थाइलैंड में भारत के राजदूत अनिल वाधवा ने किया।
पैरागौन शॉपिंग मॉल में स्थित यह संग्रहालय पर्यटकों और स्थानीय लोगों में समान रूप से लोकप्रिय है।

 

संग्रहालय में अमिताभ बच्चन की मोम की मूर्ति पिछले वर्ष ही लगाई गई है। वाधवा ने मूर्तियों का अनावरण करने के बाद कहा, इन पांचों सितारों और उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड को लोकप्रिय बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 00:27

comments powered by Disqus