Last Updated: Friday, January 25, 2013, 17:35
आपने अभी तक रैंप पर ही फैशन का जलवा देखा होगा, जहां मॉडल अलग-अलग तरीके के देशी और विदेशी अत्याधुनिक परिधानों की नुमाइश करते नजर आते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी में सजे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुम्भ में आपकी यह मुराद बिन पैसे की ही पूरी हो जाएगी। बस आपको यहां आने की जरूरत है।