"तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया आमिर खान का सत्यमेव जयते"

"तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया आमिर खान का सत्यमेव जयते"

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पिछले महीने खत्म हुए आमिर खान के बहुचर्चिच टीवी शो सत्यमेव जयते पर एक बार फिर विवाद हुआ है। दरअसल इस शो के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है कि दर्शकों को बेवकूफ बनाने के लिए इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है जिससे यह जीवंत लग सके। ऑस्कर पुस्कार साउंड रिकार्डिस्ट विजेता रेसुल पुकुटी ने आमिर के इस शो पर आरोप लगाया है कि इस शो के लिए साउंड का काम पोस्ट प्रोडक्शन से पहले किया गया था।

पोकुटी ने आरोप लगाया है कि इस टीवी शो को बनाने के लिए फिल्मी फंडे अपनाए गए यानी उसका ट्रीटमेंट फिल्म की तरह किया गया। टीवी शो में साउंड की मिक्सिंग एक फिल्म की तरह की गई ताकि दर्शकों की संवेदना हासिल हो सके। पोकुटी के आरोप का मतलब यह निकलता है कि इस टीवी शो में बहुत कुछ रियल नहीं था। इसे तोड़ मरोड़कर और साउंड मिक्सिंग कर इसलिए पेश किया गया ताकी दर्शक सबकुछ वहीं समझे जो शो के जरिए कहा जा रहा है।

आमिर खान और उनकी टीम ने अभीतक इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इससे पहले दिल्ली के बैंड यूथोपिया ने इस शो के थीम शो को चुराने का आरोप लगाया था। पलाश सेन के बैंड यूफोरिया ने दावा किया था कि शो के थीम सॉन्ग का कोरस बैंड के पुराने गीत सत्यमेव जयते से लिया गया है।

First Published: Friday, August 24, 2012, 11:04

comments powered by Disqus