दबंग सलमान खान को नहीं मिला ब्रिटेन का वीजा

दबंग सलमान खान को नहीं मिला ब्रिटेन का वीजा

दबंग सलमान खान को नहीं मिला ब्रिटेन का वीजामुंबई : सलमान खान को उनकी आगामी फिल्म ‘किक’ की शूटिंग ब्रिटेन में करने के लिए वीजा नहीं मिला। उनके पिता सलीम खान ने बताया कि वीजा देने से मना कर दिया गया क्योंकि राजस्थान में चिंकारा और काला हिरण के कथित शिकार से जुड़े कुछ अदालती कागजात यहां वक्त पर नहीं आ सके। शिकार की यह घटना 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान की है।

सलमान को दो मामलों में दोषी ठहराया गया और एक मामले में उन्हें पांच साल की सजा दी गई है जबकि दूसरे में एक साल की। उन्होंने दोनों सजाओं के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की थी। सलीम ने बताया कि वह अगले हफ्ते फिर से वीजा के लिए आवेदन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 09:11

comments powered by Disqus