Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 08:43
हास्य कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में `दादी` के किरदार से लोकप्रिय हुए टेलीविजन अभिनेता अली असगर कहते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें फिल्म `किक` में काम करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह अपनी व्यस्तताओं की वजह से उसे नहीं कर सके।