Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 22:03

इस्लामाबाद : हिंदी सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार की जन्मस्थली पाकिस्तान के पेशावर में लोगों ने मंगलवार को उनका जन्मदिन मनाया। इस मौके पर दिलीप और उनकी बेगम शायरा बानू ने फोन पर प्रशंसकों से बात भी की।
अपनी संक्षिप्त बातचीत के दौरान दिलीप कुमार ने पेशावर के प्रेस क्लब में अपने जन्मदिन के मौके पर जमा लोगों को सलाम कहा।
दिलीप कुमार का असल नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर में हुआ था। उनके पिता लाला गुलाम सरकवर यहां के प्रमुख फल कारोबारी थे। उनका बचपन पेशावर की कीसा ख्वानी बाजार की गलियों में बीता।
सायरा ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से कहा कि वे दिलीप कुमार की सेहत के लिए दुआ करें। इस मौके पर उन्होंने 1988 में दिलीप कुमार के साथ अपने पाकिस्तानी दौरे को भी याद किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 22:03