Last Updated: Friday, February 22, 2013, 15:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड बेब दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपनी नई फिल्म `ये जवानी है दीवानी` में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक्सपेरिमेंटल अदाकारा कही जाता है क्योंकि कॉकटेल हो या फिर रेस-2 दोनों फिल्मों में उन्होंने ग्लैमर का जलवा बिखेरा जो कि बिलुक्ल जुदा था। फिल्म `ये जवानी है दीवानी` के बारे में यह कहा जा रहा है कि इस बार रणबीर कपूर के साथ वह रोमांस चश्मा पहनकर करेंगी। एक खास तरह का चश्मा पहनकर भी वह कितनी खूबसूरत दिखेंगी, इन नए लुक का रिस्पांस जानने को खुद दीपिका भी बेताब है।
एक अखबार के मुताबिक दीपिका को यह लुक बेहद अच्छा लगा है जिसमें उन्होंने एक खास तरह का चश्मा पहना है और फिर चश्मे के पर्दे से वह आंखों की मस्ती करती दिखेंगी। दीपिका इस फिल्म में अपने नए लुक को लेकर संजीदा है वहीं निर्दशक संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में वह बिल्कुल साधारण लुक में दिखंगी।
First Published: Friday, February 22, 2013, 11:15