दीपिका के साथ काम करने में परेशानी कैसी : रणबीर कपूर

दीपिका के साथ काम करने में परेशानी कैसी : रणबीर कपूर

दीपिका के साथ काम करने में परेशानी कैसी : रणबीर कपूरमुंबई : रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें उनकी पूर्व महिला मित्र दीपिका पदुकोन के साथ फिल्म में काम करने से उन्हें कोई परेशानी नही है। रणबीर इन दिनों आयन मुखर्जी की `ये जवानी है दीवानी` की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका भी हैं।

रणबीर ने एक बयान में कहा कि दीपिका भावुक और महत्वाकांक्षी हैं। रणबीर और दीपिका इसके पहले `बचना ऐ हसीनों` में नजर आए थे।

रणबीर ने कहा, `जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ करते हैं जो उतना ही प्रेरित हो जितना कि आप पिर तो उसके साथ काम करने का अनुभव ही कुछ और है। मैं उनके साथ काम करता हुआ सहज महसूस करता हूं और मुझे अटपटा नहीं लगता। हम पेशेवर हैं।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 08:59

comments powered by Disqus