Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 18:56

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए प्रियदर्शिनी अकादमी द्वारा स्थापित स्मिता पाटिल स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष नानिक रूपानी ने मंगलवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि दीपिका पादुकोण को यहां 18 सितंबर को अकादमी के समारोह में पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इस मौके पर जानेमाने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को ‘भारतीय उद्योग के वैश्वीकरण’ में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरीश महिंद्रा स्मृति वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक समीर ब्रह्मचारी को भी सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से.पाटिल और प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनिल देशमुख समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:56