Last Updated: Friday, August 9, 2013, 19:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
स्पेन में रणबीर कपूर के साथ छुट्टियां बीताने के समय कैटरीना की बिकनी वाली तस्वीर मीडिया में छा जाने के मामले में दीपिका ने कैटरीना को सलाह देते हुए कहा, ‘ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ। मेरा मानना है कि यदि आप आप एक सेलिब्रिटी हैं तो यह सब चीजें आपके साथ घटित होंगी। मैं यदि एक सेलिब्रिटी हूं और इस बात का डर है कि मुझे कैमरे में पकड़ा जा सकता है तो मैं थोड़ा सजग रहूंगी।’
दीपिका की यह सलाह कैटरीना के घाव पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है। बॉलीवुड में दीपिका और रणबीर की नजदीकियों के काफी चर्चे रहे हैं। ऐसे में दीपिका की सलाह कैट को बुरी लग सकती है।
गौरतलब है कि बिकनी वाली तस्वीर ऑनलाइन फैल जाने पर कैटरीना को काफी बुरा लगा और उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा था।
First Published: Friday, August 9, 2013, 09:19