Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 19:49

मुंबई : बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर एक्शन करती नजर आती हैं, लेकिन दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों जम्मू में सेना के जवानों के साथ असल एक्शन करने की कोशिश की। 26 वर्षीय दीपिका एनडीटीवी इंडिया के शो `जय जवान` की शूटिंग के लिए जम्मू गई थी और उन्होंने बख्तरबंद रेजिमेंट और जम्मू एवं कश्मीर राइफल के जवानों के साथ कुछ रोमांचक करतब किए।
दीपिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने छह फुट की दीवार से छलांग लगाई, टी 72 टैंक में सवारी की, राइफल चलाई और जवानों के साथ बास्केटबॉल और बैडमिंटन भी खेला। उनकी खेल भावना से जवानों का उत्साह भी बढ़ा। यह कड़ी बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रसारित की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 19:49