दुबई में वाइल्ड केज डांस नहीं कर पाएंगी पॉर्न स्टार सनी लियोन-Sunny Leone`s `wild cage dance`? No, says Dubai!

दुबई में वाइल्ड केज डांस नहीं कर पाएंगी पॉर्न स्टार सनी लियोन

दुबई में वाइल्ड केज डांस नहीं कर पाएंगी पॉर्न स्टार सनी लियोनज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जरिए धमाल मचा रही कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन वाइल्ड केज डांस का जलवा दिखाने को बेकरार है। यह डांस दुबई में होता है जहां सनी लियोन एक नाइट क्लब में यह डांस करेंगी।

सनी लियोन का यह परफॉर्मेंस उनकी अगली फिल्म शूटआउट एट वडाला के प्रमोशन का एक हिस्सा होगा। लेकिन सनी लियोन के इस परफॉर्मेंस पर दुबई ने ना कर दिया है। पहले सनी लियोन के इस डांस पर सहमति बन गई थी लेकिन ऐन वक्त पर इसे कैंसिल कर दिया गया। अब सनी लियोन डांस के जलवे इस कार्यक्रम के जरिए बिखेरकर फिल्म का प्रमोशन करेंगी।

सनी लियोन की बॉलीवुड में पहली फिल्म जिस्म-2 है। उसके बाद वह एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस पार्ट कर रही है। लेकिन इन दिनों शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम और तुषार के साथ अपने आइटम सॉन्ग लैला तेरी लूट लेगी को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म तीन मई को रिलीज होगी जिसमें जॉन अब्राहम मुंबई गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभा रहे हैं।

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 16:44

comments powered by Disqus